राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को अलवर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात लगभग 20 मिनट चली और इस मुलाकात में उन्होंने विभिन्न संगठनात्मक मामलों पर चर्चा की।
सूत्रों ने बताया कि शर्मा और भागवत की बातचीत समाज के उत्थान तथा मौजूदा परिस्थितियों में समाज में एकरूपता लाने के प्रयासों पर केंद्रित रही।
उन्होंने राज्य की विभिन्न विकास योजनाओं पर भी चर्चा की।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद शर्मा दिवंगत विधायक जुबेर खान के आवास पर पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
खान अलवर की रामगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक थे और शनिवार को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था।
अलवर दौरे के दौरान शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री रोहिताश शर्मा के घर भी गए और उनके दिवंगत बेटे विकेश कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री के अलवर दौरे के दौरान राज्य के पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, विधायक डॉ. जसवंत यादव व महंत बालकनाथ तथा अन्य नेता भी मौजूद थे।