जयपुर ग्रामीण के सांभर शहर से 7 किलोमीटर दूर सांभर झील किनारे कुत्ते का मंदिर बना है, जहां बड़ी संख्या में भक्त मन्नत लेकर आते हैं। चबूतरे नुमा बने इस मंदिर पर प्रतीकात्मक कुत्ते की मूर्ति को सिंदूर और चमकदार पनी से सुंदर तरीके से सजाया गया है। बगल में ही महाराज पीथा बाबा का मंदिर भी स्थित है