राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान

WhatsAppImage2023 11 24at4.58.01PM 170082533163716 9 SzmdC5

राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और सुबह 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्रों पर ‘मॉक पोल’ के बाद वास्तविक मतदान शुरू हुआ और सुबह 11 बजे तक 24.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान बुधवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

इसके अनुसार, रामगढ़ में मताधिकार को लेकर उत्साह देखा गया जहां 11 बजे तक सर्वाधिक 28.97 फीसदी मतदान हुआ। वहीं खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 26.67 प्रतिशत, चौरासी में 26.42 प्रतिशत, सलूम्बर में 25.26 प्रतिशत, झुंझनू में 23.12 प्रतिशत, देवली उनियारा में 22.69 प्रतिशत व दौसा विधानसभा सीट पर 20.43 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह देखने को मिला। कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें दिखीं। लोग मतदान करने के बाद सेल्फी लेते नजर आए।