Jagdeep Dhankar News: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले में बीते दिनों एक कार घुसने का मामला सामने आया था, जिसमें ASI की मौत हुई थी। इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा में बड़ी चूक की घटना सामने आई। उनके काफिले में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अचानक ही घुस आया।
ये घटना भी उसी चौराहे पर हुई, जहां CM भजनलाल शर्मा के काफिले में कार घुसने से बड़ा हादसा हो गया था। चौराहे पर तैनात राजस्थान पुलिस के ASI सुरेंद्र सिंह को कार से टक्कर मारकर उड़ा दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई।
काफिले में घुसा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक
जानकारी के अनुसार बुधवार (11 दिसंबर) को शाम 4 बजे के आसपास की है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जयपुर में लघु भारती के सोहन सिंह कौशल विकास केंद्र के कार्यक्रम से एयरपोर्ट जा रहे थे। इस दौरान अक्षय पात्र चौराहे के पास सीतापुरा से आ रहा एक ट्रक काफिले में घुस आया। काफिले के साथ साथ वह भी आगे बढ़ने लगा, जिसे देखकर यातायात पुलिसकर्मी में हड़कंप मच गया।
इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ट्रक को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वह तेज गति से वहां से निकल गया। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
1 घंटे पहले ही CM के काफिले में हुआ था हादसा
बता दें कि इससे पहले ऐसी ही घटना CM भजनलाल शर्मा के काफिले के साथ भी हुई थी। मुख्यमंत्री भी इसी कार्यक्रम में शिरकत कर लौट रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब 3 बजे CM के काफिले में घुसकर एक टैक्सी ने दो गाड़ियों में टक्कर मार दी। यह हादसा भी अक्षय पात्र चौराहे पर हुआ था।
यातायात पुलिस के ASI ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गया। बाद में उनकी मौत हो गई। हादसे में 9 लोग घायल हो गए। कार चालक की भी अस्पताल में मौत हो गई थी। हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घायलों को खुद की गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया था।
यह भी पढ़ें: ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर अखिलेश ने उठाए सवाल, पूछा- अगर समयावधि के बीच में सरकार अस्थिर हुई तो…