पिछले हफ्ते बजाज ऑटो के शेयरों में तेज गिरावट आई थी। इस फेस्टिव सीजन में सेल्स कमजोर रहने की कमेंट्री से स्टॉक 10 फीसदी से ज्यादा गिर गया था। राजीव बजाज ने कंपनी के प्रदर्शन को लेकर संदेह दूर करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि 125 सीसी से ज्यादा के सेगमेंट में कंपनी की ग्रोथ इंडस्ट्री से काफी ज्यादा है
राजीव बजाज ने कहा-गिरावट के बाद मैं खुद Bajaj Auto के शेयर खरीद रहा हूं
![राजीव बजाज ने कहा-गिरावट के बाद मैं खुद Bajaj Auto के शेयर खरीद रहा हूं 1 stocks54 En9E3N](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/stocks54-En9E3N.jpeg)