राम करें प्रणाम…रामलीला में श्रीराम का रोल निभा रहे कलाकार को आया हार्ट अटैक, मंच पर मौत- VIDEO

delhi man dies on stage during ramleela 1728191306855 16 9 YvZjC6

Delhi Ramleela: नवरात्रि की शुरुआत से ही देशभर के कई शहरों में रामलीला का मंचन शुरू हो चुका है। लोग हर शाम को रामलीला देखने जाते हैं। दिल्ली के शाहदरा में भी हर साल की तरह इस बार भी रामलीला हो रही थी लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। दरअसल, रामलीला में भगवान राम का किरदार निभा रहे शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

ये दुखद घटना 5 अक्टूबर यानि शनिवार की बताई जा रही है जब भगवान राम के रोल में रामलीला कर रहे एक शख्स के अचानक सीने में दर्द उठने लगा।

रामलीला में भगवान राम बने शख्स को आया हार्ट अटैक

सामने आई जानकारी की माने तो, इस शख्स का नाम सुशील कौशिक बताया जा रहा है। सुशील पिछले करीब 32 सालों से रामलीला में भगवान राम का किरदार निभा रहे थे। जब जय श्री रामलीला कमिटी झिलमिल विश्वकर्मा नगर की रामलीला में वो स्टेज पर नाटक कर रहे थे, तभी अचानक उनके सीने में तेजी से दर्द होने लगा। 

दर्द जब बढ़ता चला गया तो सुशील कौशिक सीने पर हाथ रखते हुए स्टेज के पीछे चले गए। उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, वहां जाने तक उन्होंने दम तोड़ दिया था। खबरों की माने तो, सुशील कौशिक पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे और विश्वकर्मा नगर इलाके के निवासी थे। 

डायलॉग बोलते वक्त बिगड़ी तबीयत

अब ये पूरी दर्दनाक घटना कैमरे में कैद हो गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि कैसे दर्द होने पर सुशील अपना सीना दबाने लगते हैं लेकिन जब दर्द सहना मुश्किल हो जाता है तो वह स्टेज के पीछे चले जाते हैं। 

ये भी पढ़ेंः BREAKING: महाराष्ट्र के चेंबूर में दर्दनाक हादसा, दुकान में लगी भीषण आग, 3 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत