‘राम-वाम सब एक हैं, बंगाल में चाहते हैं अराजकता’, कोलकाता कांड पर TMC नेता का विपक्ष पर पलटवार
August 26, 2024
समाचार एजेंसी ANI से घोष ने कहा कि बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस सभी दल एकजुट हो गए हैं। बीजेपी नबान्ना आंदोलन कर रही है और सीपीएम जो भी कहती है, कांग्रेस उसका समर्थन कर रही है । राम-वाम सभी टीएमसी और पश्चिम बंगाल के खिलाफ अराजकता पैदा करने के लिए एक साथ आ रहे हैं।