राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को बाइडन से करेंगे मुलाकात- व्हाइट हाउस

white house 1726923331511 16 9 RcvYPU

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को ‘ओवल ऑफिस’ में मुलाकात करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने शनिवार को यह जानकारी दी। ‘ओवल ऑफिस’ अमेरिका के राष्ट्रपति का ‘व्हाइट हाउस’ में स्थित औपचारिक कार्यस्थल है। 

प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि बाइडन के निमंत्रण पर ट्रंप पूर्वाह्न 11 बजे उनसे ‘ओवल ऑफिस’ में मिलेंगे। चुनाव के बाद निवर्तमान राष्ट्रपति और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के बीच ऐसी बैठक पारंपरिक रूप से होती है, लेकिन 2020 में रिपब्लिकन पार्टी के नेता और तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप ने चुनाव हारने के बाद डेमोक्रेटिक नेता और उस समय राष्ट्रपति निर्वाचित हुए बाइडन के साथ ऐसी कोई बैठक नहीं की थी।