राष्ट्रपति मुर्मू ने पूर्व नौकरशाह एसएम खान के निधन पर व्यक्त किया शोक

F8zXO4 aAAAFeuS 169825740362616 9 M0Uu4W scaled

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के पूर्व अधिकारी एस.एम. खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने उत्कृष्ट करियर के दौरान अत्यंत समर्पण के साथ सार्वजनिक संचार के उच्च मानदंडों को कायम रखा। दिवंगत अधिकारी की पत्नी शहनाज खान को लिखे पत्र में राष्ट्रपति ने कहा कि खान को सदैव पेशेवर उत्कृष्टता और उनके मिलनसार व्यवहार के लिए याद किया जाएगा, जिसके कारण उन्हें अनगिनत मित्र मिले।

मुर्मू ने कहा

1982 बैच के पूर्व आईआईएस अधिकारी खान का रविवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे और कुछ समय से बीमार थे। सोमवार को उत्तर प्रदेश में उनके गृहनगर खुर्जा में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुर्मू ने कहा, ‘‘श्री खान भारतीय सूचना सेवा के एक सम्मानित अधिकारी और उत्कृष्ट संचारक थे। भारत के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के प्रेस सचिव के रूप में अपने प्रतिष्ठित करियर में, उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ सार्वजनिक संचार के उच्च मानकों को कायम रखा।’’

ये भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज ने कहा- ‘मैं पुजारा की तरह खेलना चाहता हूं’

प्रातिक्रिया दे