राष्ट्रीय लॉन बॉल्स चैंपियनशिप, बिहार टीम में चंपारण के चितरंजन का चयन

HYP 4874891 1735110312726272 3 scaled zUvvoz

बिहार टीम में आठ पुरुष और आठ महिला खिलाड़ी शामिल हैं. जिसमें चितरंजन अपने जिले से अकेले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2020 में असम में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. चितरंजन का यह चयन न केवल उनके लिए बल्कि पूरे पूर्वी चंपारण जिले के लिए गर्व की बात है.

प्रातिक्रिया दे