Republic Rashtra Sarvopari Summit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन को सराहा और राष्ट्रहित के मुद्दों को लगातार उठाने के लिए रिपब्लिक नेटवर्क को धन्यवाद दिया। सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिपब्लिक समिट में शिरकत की और चैनल के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी और एग्जीक्यूटिव एडिटर ऐश्वर्य कपूर को ‘राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन’ के नाम से समिट करवाने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान सीएम योगी ने रामायण की एक घटना का जीवंत वर्णन किया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिपब्लिक के समिट में आए मेहमानों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने रामायण में रावण वध के बाद जब लक्ष्मण के मन में थोड़े दिन लंका में रुकने की इच्छा हुई तो कैसे उन्हें अपनी जन्मभूमि के बारे में समझाया इसी का वर्णन किया। सीएम योगी ने कहा, ‘रामायण में जब लंका के राजा रावण के वध के बाद लक्ष्मण जी से प्रभु श्रीराम ने माता सीता को लाने और अयोध्या के लिए प्रस्थान करने के लिए आदेश दिया। उस समय प्रभु श्रीराम ने लक्ष्मण को जब सोने की लंका के वैभव को देखकर के उनके मन में कुछ दिन और वहां रहने की इच्छा व्यक्त करने की बात आई।’
रिपब्लिक समिट के लिए सीएम योगी ने दिया धन्यवाद
सीएम योगी ने आगे बताया, “लक्ष्मण की इच्छा जानकर प्रभु श्रीराम ने कहा था ‘अपि स्वर्णमई लंका नमे लक्ष्मण रोचते, जननी जन्मभूमस्या स्वर्गादपि गरीयसे’ अर्थात, ‘हे लक्ष्मण ये रावण की लंका भले ही सोने की क्यों न हो लेकिन ये याद रखना जननी और जन्मभूमि इन दोनों की किसी से तुलना नहीं हो सकती है ये दोनों ही स्वर्ग के राज से भी बढ़कर हैं।’ मैं धन्यवाद देना चाहूंगा रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी और एग्जीक्यूटिव एडीटर ऐश्वर्य कपूर जी को, जिन्होंने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क में ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ के भाव के साथ इस कॉन्क्लेव का आयोजन किया है।”
समिट में आए लोगों को सीएम योगी का अभिवादन
सीएम योगी ने कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप सभी उपस्थित दर्शकों को मेरा सादर अभिवादन है। हम सभी को इस बात को सदा ध्यान में रखना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी न केवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बल्कि पूरे देशवासियों से कहा है कि हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है इस भाव के साथ जब हम कार्य करते हैं तो उस समय हमारे व्यक्तिगत स्वार्थ वह पारिवारिक हों जातीय हों क्षेत्रीय हों भाषायी हो मत और मजहबी हों ये सब दूर हटते हैं और ये सब संकीर्ण स्वार्थ पारिवारिक जातीय हों क्षेत्रीय हों भाषायी हों मद मजहब से जुड़े हों ये सभी संकीर्ण स्वार्थ हैं।’
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को योगी का संदेश
सीएम योगी ने आगे बताया, ‘इन सबका हित तभी होगा जब हमारा देश सुरक्षित हो। उसकी सुरक्षा में सबकी सुरक्षा है। इसलिए राष्ट्र सर्वोपरि का ये भाव आज के परिपेक्ष्य में अत्यंत प्रासंगिक है मैं इसके लिए रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए ह्रदय ये धन्यवाद देता हूं और इस पूरे कॉन्क्लेव के प्रति अपनी मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं।’