राहुल की ‘रननीति’ ने दिया उनके करियर को संजीवनी

klrahul 2024 11 609df00e87b982fd56f171c77ac8ca23 3x2 szQu7l

पर्थ टेस्ट में जीत के हीरो तो कई थे पर एक खिलाड़ी ऐसा था जिसका योगदान बहुत बड़ा थे पर उसकी चर्चा ज्यादा नहीं हुई.पहली पारी में के एल राहुल ने 74 गेंदों में 26 रन बनाए और गलत फैसले का शिकार हुए वहीं दूसरी पारी में 176 गेंद खेल कर 77 रन बनाए और यशस्वी के साथ 201 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की.