राहुल को जायसवाल का जोड़ीदार मत बनाओ, दिग्गज की टीम इंडिया को सलाह

kl rahul 30 2024 11 607427cbe2ca20c4f2378499f97404e8 3x2 CEUcSR

केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग कर सकते हैं. भारतीय टीम शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि राहुल से टीम इंडिया को ओपनिंग नहीं करानी चाहिए. पुजारा ने इसकी वजह भी बताई है.