‘राहुल गांधी तो खुद देश के नंबर वन आतंकी हैं’, कांग्रेस पर भड़के केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू

congress mp rahul gandhi 1726129579864 16 9 0X9tpG

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता को आतंकी बताया। इस बयान पर सियासी घमासान का होना तय है। इतना ही नहीं अमेरिका में राहुल गांधी के बयान को लेकर उन्होंने कांग्रेस नेता पर सिखों को बांटने का आरोप भी लगाया।

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, “राहुल गांधी भारतीय नहीं हैं, उन्होंने अपना ज्यादातर समय बाहर बिताया है। उन्हें अपने देश से ज्यादा प्यार नहीं है, क्योंकि वह विदेश जाकर हर बात को गलत तरीके से कहते हैं। जो लोग मोस्ट वांटेड हैं, अलगाववादी हैं, बम, बंदूक और गोले बनाने में माहिर हैं, उन्होंने राहुल गांधी के बयानों की सराहना की है। देश के दुश्मन जो विमान, ट्रेन, सड़क उड़ाने की कोशिश करते हैं, वो लोग जब राहुल गांधी के समर्थन में आ गए तो समझ लो राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकी हैं।”

पहले मुस्लिमों को यूज करने की कोशिश की…: रवनीत सिंह बिट्टू

उन्होंने कहा कि ‘मैंने चैंलेंज किया है कोई सिख जो यहां खड़ा है, जो किसी पार्टी से जुड़ा नहीं है, यहां बोल दे भागलपुर में किसी ने उनसे बोला कि आप कड़ा नहीं डाल सकते, किसी ने कहा हो आप पगड़ी नहीं डाल सकते, किसने कहा गुरुद्वारे नहीं जा सकते, एक सिख यहां खड़ा होकर कह दे, मैं अभी बीजेपी छोड़ दूंगा। चिंगारी लगाने के लिए पहले मुस्लिमों को यूज करने की कोशिश की। जब नहीं हुआ तो बिल्कुल बॉर्डर पर जो सिख हैं जो देश की रक्षा करते हैं उनमें फूट डालने की कोशिश करते हैं।’

‘देश का सबसे बड़ा दुश्मन है राहुल गांधी’

रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, “अगर नंबर एक आतंकवादी और देश के सबसे बड़े दुश्मन को पकड़ने के लिए कोई पुरस्कार होना चाहिए, तो वह राहुल गांधी को मिलना चाहिए। देश का सबसे बड़ा दुश्मन है राहुल गांधी।”

5 बार सांसद होने के बाद अब देख रहे लोगों का दर्द?: बिट्टू

भाजपा नेता ने कहा, “आपको राजनीतिक जीवन में मजदूर का दर्द नहीं पता चला। आज LoP होकर फिर कहीं चले जा रहे हो देखने, आपको समस्या और दर्द ही नहीं पता है। आधी से ज्यादा उम्र आपकी निकल गई। पांचवीं बार सांसद होकर वो अभी भी देखते हैं रिक्शेवाले का दर्द क्या है?”

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल का भाषण सुनने जमीन पर ही बैठ गए AAP MLAs…CM बोले- मेरे पास ईमानदारी के अलावा कुछ नहीं है