Smriti Irani in Republic Bharat Rashtra Sarvopari Sammelan 2024: देश के सबसे बड़े न्यूज इवेंट रिपब्लिक भारत के राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP की तेज तरार नेता स्मृति ईरानी शिरकत की। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में अमेठी में बीजेपी की हार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की राजनीतिक भविष्य से लेकर तमाम ताजा हालात पर बेबाकी से अपनी राय रखी। साथ ही उन्होंने ने यह भी बता दिया कि लोकसभा चुनाव 2029 में उनका मुकाबला राहुल गांधी से होगा या नहीं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन में रिपब्लिक भारत के Editor in Chief अर्नब गोस्वामी के तीखे सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। रिपब्लिक भारत के मंच से बीजेपी नेता ने एक बार फिर राहुल गांधी को जमकर घेरा। स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी विषयों को अपनी राजनीतिक Convenience के हिसाब से देखते हैं। कभी वह आधा हिंदू होते हैं, कभी पूरा हिंदू, और कभी सेकुलर। वह हमेशा अपने राजनीतिक Convenience के अनुसार प्लेटफार्म चुनते हैं। मगर आज की परिस्थिति में, मोदी चट्टान बनकर खड़े हैं।
राहुल देश के लिए राजनीति नहीं करते- स्मृति ईरानी
रिपब्लिक भारत के समिट में सियासत के समीकरण सत्र में स्मृति ईरानी ने राहुल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राहुल भटकाने की राजनीति कर रहे हैं, इसलिए सत्ता से भटक रहे हैं। वो राजनीति न देश के लिए कर रहे हैं न विपक्ष के लिए कर रहे हैं। वो बस अपनी राजनीति छवि बनाने के राजनीति कर रहे हैं। राहुल चर्चा में बने रहने चाहते हैं इसलिए ऐसी बयानबाजियां करते हैं जिन पर विवाद हो। देश तो छोड़िए विदेशों में जाकर भी ऐसी ही बयानबाजी करते हैं जिस भारत की छवि खराब हो।
स्मृति ईरानी ने अर्नब गोस्वामी से कही बड़ी बात
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी भटकाने की राजनीति कर रहे हैं, इसलिए सत्ता से भटक रहे हैं। राहुल के राजनीतिक भविष्य को लेकर भी उन्होंने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि राहुल भटकाने की राजनीति कर रहे हैं, इसलिए अब तक सत्ता से भटक रहे हैं और मैं बता देना चाहती हूं कि आगे भी वो भटकाने वाले हैं। रिपब्लिक भारत के Editor in Chief अर्नब गोस्वामी से बातचीत के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ऐसे राजनीतिक जटिलता हैं जिसे कांग्रेस नहीं सुलझा पाई तो आप क्या सुलझा पाएंगे?
लोकसभा चुनाव 2029 में स्मृति ईरानी कहां से लड़ेंगीं चुनाव?
लोकसभा चुनाव 2029 में क्या स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ेंगीं? इस सवाल के जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं अमेठी से लड़ूंगी या नहीं, यह पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है। लेकिन मैं इतना बता दूं कि मैं अमेठी में पहली वो महिला हूं, जिसने 05 साल का कार्यकाल पूरा किया। कोई भी गैरकांग्रेसी उम्मीदवार वहां ऐसा नहीं कर पाया। मैं पहली महिला हूं, जो गांधी खानदान से नहीं है, लेकिन अमेठी से जीती। मैं पहली ऐसी महिला हूं, जिसने कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट को हराया। मैंने कभी पार्टी से टिकट के लिए नहीं कहा। मगर मैं राहुल को चुनौती देना चाहती हूं कि वो देश के किसी ऐसी सीट से लड़ कर दिखाएं जहां से गांधी परिवार का कोई वास्ता नहीं हो।
यह भी पढ़ें: 2014, 2019 और 2024 चुनाव… अमेठी में स्मृति ईरानी को ही उम्मीदवार क्यों बनाया गया? खुद खोला राज