रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा 13 साल का युवा… अंडर 19 वनडे खेलकर रचा इतिहास

Vaibhav Suryavanshi 2 2024 11 df8683f1cb9ee978376d67b4704d9d70 3x2 5nCLnY

13 साल का भारतीय क्रिकेटर लगातार इतिहास रच रहा है. हाल में आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में सबसे युवा करोड़पति बने वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 एशिया कप उतरकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया. वह अंडर 19 वनडे मैच खेलने वाले भारत के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला.