Kiren Rijiju on Kejriwal Bail: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस डीएनए से ही आरक्षण के विरोधी हैं। किरेन रिजिजू ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी लगातार SC/ST का विरोध करते रहे हैं और हाल ही में उन्होंने अमेरिका में भी ऐसी टिप्पणियां की हैं।
रिजिजू ने आगे कहा, ‘जो लोग इन मुद्दों पर बात करते हैं, उन्हें समझ ही नहीं है। देश में सबको मिलकर काम करना है, हर किसी का अपना कार्यक्षेत्र है और हम सभी को देश के लिए काम करना चाहिए। हम एक-दूसरे के दुश्मन नहीं हैं कि मिल नहीं सकते।’
केजरीवाल की बेल पर रिजिजू का बयान
वहीं, अरविंद केजरीवाल की बेल पर टिप्पणी करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा, ‘बेल किसी का अधिकार होता है, इसका मतलब यह नहीं कि बाइज्जत बरी कर दिया गया।’ उन्होंने कहा कि बेल मिलने का अर्थ यह नहीं होता कि मामले को समाप्त मान लिया जाए। इसके बाद अखिलेश यादव और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रिजिजू ने ये कहा कि ‘ये लोग हिंदुत्व के खिलाफ हैं और लगातार एंटी-हिंदू बयान देते रहते हैं।’