रिन्यूएबल और थर्मल एनर्जी सेगमेंट में बड़े पैमाने पर निवेश बढ़ा सकता है JSW Group

jsw 1 2JM0cX

जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सज्जन जिंदल के मुताबिक रिन्यूएबल सेक्टर में ग्रोथ की जबरदस्त संभावना है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से व्यावहारिक विकल्प बनने पर इसकी रफ्तार बढ़ेगी और ग्रुप की योजना आने वाले वर्षों में रिन्यूएबल और थर्मल पावर, दोनों सेगमेंट में पूंजी निवेश बढ़ाने की है