रूस के बाद बेलारूस भी करेगा यूक्रेन पर हमला! क्यों सताने लगा जेलेंस्की को डर

यूक्रेन और रूस के बीच जंग इन दिनों फिर से तेज है। इस बीच यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस के अलावा बेलारूस भी उस पर हमला कर सकता है। बेलारूस के राष्ट्रपति को व्लादिमीर पुतिन का करीबी माना जाता है। इसके अलावा बेलारूस की रूस से रणनीतिक मामलों में करीबी भी है।