West Bengal News: आज यानी 2 सितंबर से बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है। कोलकाता रेपकांड की जांच के बीच ममता सरकार ने ये विशेष सत्र बुलाया है।
जानकारी मिल रही है कि ममता सरकार इस दो दिवसीय विशेष सत्र में रेप आरोपियों के खिलाफ एक विधेयक लाने वाली है। बता दें कि BJP भी इस विधेयक का समर्थन करने वाली है।
विधेयक में ये होगी खास बात
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि इस विधेयक में रेप आरोपियों को 10 दिन के अंदर फांसी की सजा सुनिश्चित करने का प्रावधान होगा। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस विधेयक को मंगलवार को विधानसभा में पेश किया जा सकता है।
इस विधेयक को लेकर बीजेपी के सुकांत मजूमदार ने कहा है कि हमने फैसला किया है कि बीजेपी बंगाल विधानसभा में इस विधेयक का समर्थन करेगी। हालांकि, ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग बरकरार रहेगी।
’13 साल में 48 हजार रेप और हत्याएं’
इससे पहले बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, “छात्र आंदोलन के 9 बंदी यहां बंद हैं, उनसे मिलने आया था। पिछले 13 साल में यहां 48 हजार रेप और हत्या की हुई हैं। हावड़ा में 13 साल की लड़की के साथ घटना हुई है। बंगाल की कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। महिलाओं को टॉरगेट किया जा रहा है।”
वहीं, पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “कल से लेकर आज तक 7 घटनाएं घटी हैं, इससे TMC का सीधा संबंध है। कूचबिहार में एक TMC पंचायत सदस्य के पति को गिरफ्तार किया गया है, मध्यमग्राम में एक TMC पंचायत सदस्य को गिरफ्तार किया गया है… इसकी जड़ और सूत्रधार ममता बनर्जी हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए… कल से लेकर आज तक ऐसी 7 घटनाएं हुई हैं, कूचबिहार, मध्यमग्राम, हावड़ा, इलमबाजार से लेकर पूरे राज्य में 7 घटनाएं हुई हैं, 3 जगहों पर TMC पंचायत और नेता सीधे तौर पर शामिल हैं… हमें सिर्फ न्याय चाहिए लेकिन ममता बनर्जी का इस्तीफा और यहां राष्ट्रपति शासन लगाना बंगाल की जमीनी हकीकत है, इसे स्वीकार करना होगा।”
ये भी पढ़ेंः मॉल ने उद्घाटन के दिन दिए बड़े ऑफर्स, पहुंची भारी भीड़; सभी दुकानों को लूटा… PAK में चल क्या रहा?