रेलवे का सफर होगा और सुरक्षित, 3200 करोड़ रुपये का टेंडर जारी, LiDAR तकनीक से पता चल जाएगी गड़बड़ी

irfc 1 D4DDlN

Railway Tender: हाल-फिलहाल में ट्रेनों को पलटने की कई साजिशें हुई हैं। इस साल की ही बात करें तो ऐसी 24 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि इसमें से रेलवे ने 90 फीसदी घटनाओं को रोकने में सफलता हासिल की। अब इनसे निपटने के लिए यानी ट्रैक पर किसी भी गड़बड़ी को पकड़ने के लिए LiDAR तकनीक लगाने का फैसला किया है। इसका टेंडर भी जारी हो गया है