रोहित की अगुआई में ब्रिसबेन पहुंची टीम इंडिया के तवर गरम

brisbaneteam 2024 12 d92ba14283803d56631ac5ebec2bbb9f 3x2 4DHSbQ

एडीलेड. दूसरेटेस्ट में मिली करारी शिकस्त की कड़वी यादों के साथ भारतीय टीम एडीलेड से ब्रिसबेन पहुंच गई. 2.10 घंटे की फ्लाइट के दौरान रोहित बिल्कुल अकेले विंडो सीट पर बैठे नजर आए. वहीं टीम के कई युवा चेहरें हल्के फुल्के अंदाज में मस्ती करते हुए नजर आए. भारती. टीम के लिए ब्रिसबेन टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है. एक और बैटिंग में फ्लॉप प्रदर्शन टीम को सीरीज भी हरवा सकता है और वर्ल़्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दरवाजा भी बंद कर कता है .