रोहित को क्यों करनी चाहिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग…शास्त्री ने बताया कारण

rohit sharma 93 2024 12 e31df0323a85c408fd67fdf28b0121cb 3x2 omnut2

Ind vs Aus 2nd Test: टीम इंडिया पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा को ओपनिंग में नहीं उतरना चाहिए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट शुक्रवार से एडिलेड में खेला जाएगा. शास्त्री चाहते हैं कि रोहित मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करें. पूर्व कोच ने इसका कारण भी बताया है.