
फाइनल मैच में जैसा उम्मीद थी दुबई की पिच पर स्पिन गेंदबाजी खेलना मुश्किल होगा बिल्कुल ठीक वैसा हुआ भी. पहले 10 ओवर में 69 रन बनाने वाली किवी बल्लेबाजी अगले 20 ओवर में रन बनाने के लिए जूझती नजर आई. न्यूजीलैंड की टीम 11 से 20 ओवर में सिर्फ 32 बना पाए और दो विकेट गिरो वहीं 21 से 30 ओवर 34 रन बनाए और 1 विकेट गिरा. कुल मिलाकर 20 ओवर में 66 रन बने और 3 विकेट गिर गए.