एडीलेड. रोहित शर्मा अक्सर चुटकी लेने से बाज नहीं आते. एडीलेड में जब कप्तान से पूछा गया कि ऑस्ट्रेलियाई खेमें में जो लड़ाई चल रही है उसके बारे में वो क्या कहेंगे तो रोहित का जवाब सुनकर हर कोई हंसने लगा. रोहित ने कहा कि ये उनके घर का मसला है और वो किसी के घर में झांकने की आदत नहीं रखते. रोहित ने कहा कि वो इतना जानते है कि टेस्ट जीतने के लिए कोई भी कदम उठाने को तैयार है.