रोहित शर्मा एंड कंपनी पर अपने घर में टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप हार का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय टीम 3 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड से हार चुकी है. मेहमान टीम की नजर क्लीनस्वीप है जबकि भारतीय टीम लाज बचाने के इरादे से मुंबई में उतरेगी. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें शुक्रवार (01 नवंबर) से वानखेड़े स्टेडियम में टकराएंगी.
रोहित लाज बचा लो… आज तक कभी नहीं हुआ टीम इंडिया का यह हाल
![रोहित लाज बचा लो... आज तक कभी नहीं हुआ टीम इंडिया का यह हाल 1 Team India 69 2024 10 fdb6d72087990939eaaa5751ae6b0fc0 3x2 lVlTZU](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/Team-India-69-2024-10-fdb6d72087990939eaaa5751ae6b0fc0-3x2-lVlTZU.jpeg)