Virat Kohli and Rohit Sharma Retirement : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्लॉप होने के बाद दोनों को संन्यास लेने की सलाह दी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमैन ने कहा कि इन रोहित और विराट को चिंता नहीं करनी चाहिए, भारत के पास ऐसे खिलाड़ी आ चुके हैं जो दोनों की कमी नहीं खलने देंगे.
रोहित-विराट संन्यास ले लें, चिंता करने की जरूरत नहीं है – लीमैन
![रोहित-विराट संन्यास ले लें, चिंता करने की जरूरत नहीं है - लीमैन 1 rohit sharma virat kohli 2024 12 5f070c289480ffa2f28c04688e30c0b1 3x2 JHVIqz](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/rohit-sharma-virat-kohli-2024-12-5f070c289480ffa2f28c04688e30c0b1-3x2-JHVIqz.jpeg)