Rohit sharma fails again: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने का फैसला किया. इसकी वजह से केएल राहुल को बल्लेबाजी क्रम में नीचे धकेल दिया गया हालांकि रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर दूसरे ओवर में आउट हो गए.
रोहित शर्मा पर मनमानी भारी, केएल राहुल को हटा की ओपनिंग लेकिन नहीं बने रन
![रोहित शर्मा पर मनमानी भारी, केएल राहुल को हटा की ओपनिंग लेकिन नहीं बने रन 1 Screenshot 2024 12 27 092833 2024 12 ac41d07a8f10e262284aa177e4f6ab02 3x2 Hd7tfi](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot-2024-12-27-092833-2024-12-ac41d07a8f10e262284aa177e4f6ab02-3x2-Hd7tfi.jpeg)