रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से पहले खुद बाहर होंगे या करेंगे बड़े फैसले का इंतजार

rohit sharma ou t 2024 12 fc2df1f1e9134851823da59e04f415c5 3x2 Ez8A0L

Rohit sharma opt out in Sydney test : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बन चुका है. बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने केएल राहुल को तीसरे नंबर पर भेजा और खुद ओपनिंग की लेकिन यहां भी उनके बल्ले से रन नहीं आए. ऐसे में सवाल यह है कि क्या वह अगले मैच में खेलेंगे या बाहर हो जाएंगे.