Ashwin Rohit Rift: रविचंद्रन अश्विन की प्रेस कॉन्फ्रेंस महज एक मिनट की थी. उनकी बॉडी लैंग्वेज से ही यह साफ हो गया कि टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं है. वो अपनी बात कहने के बाद बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हुए ही उठकर चल दिए. इस दौरान उन्होंने किसी सवाल का जवाब भी नहीं दिया.
रोहित संग आए, फोड़ा संन्यास का बम, पर नहीं दिए सवालों के जवाब और उठकर चले दिए
![रोहित संग आए, फोड़ा संन्यास का बम, पर नहीं दिए सवालों के जवाब और उठकर चले दिए 1 Ravichandran Ashwin Retirement 2024 12 8ae91c772b9344f8db6b8f88c0d4356c 3x2 HHfuDV](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/Ravichandran-Ashwin-Retirement-2024-12-8ae91c772b9344f8db6b8f88c0d4356c-3x2-HHfuDV.jpeg)