रोहित से 200 कदम दूर है तीसरी मंजिल, तीन मैच दो पारी,फिर जश्न की बारी

rohit capt 2025 02 7c6ab153360e925069d83fc11cc82274 3x2 iDBJyt

रोहित शर्मा अगर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान दो शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ‘शतकों’ का महारिकॉर्ड बना देंगे. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरा कर लेंगे. ऐसा करते ही ‘हिटमैन’ भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक ठोकने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.रोहित फिलहाल 48 अतर्राष्ट्रीय शतक लगा चुके है .

प्रातिक्रिया दे