Delhi News: दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके से लापरवाही का मामले सामने आया है, यहां एक सड़क 15 फीट गहरे गड्ढे में धंस गई। सड़क पर गढ्ढा इतना बड़ा हो गया कि इसमें आसानी से कोई गाड़ी समा जाए। बताया जा रहा है कि यह घटना बीती रात करीब 9 बजे के आस-पास हुई। अब इस बड़ी ढिलाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सरकार पर हमलावर है।
मेट्रो पिलर के नीचे सड़क धंसने की वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि राजधानी के त्रिलोकपुरी इलाके में धंसी सड़क में एक रिक्शा गिर गया। सड़क के बीच धंसे गड्ढे को देखने के लिए आस-पास लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद लोगों की मदद से रिक्शा चालक और रिक्शे को बाहर निकाला गया। फिलहाल रिक्शा चालक को पास को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही सड़क को बंद कर दिया गया और गड्ढे के आस-पास बैरिकेडिंग कर दी गई है।
AAP विधायक बोले- भारी बारिश से गड्ढा
मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक ने सड़क धंसने की वजह भारी बारिश बताई। AAP विधायक रोहित कुमार महरौलिया ने कहा, ‘यह घटना रात करीब 9 बजे हुई… हमने पुलिस को सूचित किया और वे यहां आए और बैरिकेड्स लगाकर लोगों को वहां जाने से रोक दिया… यह गड्ढा इस साल भारी बारिश के कारण बना होगा… अगले 2-3 घंटों में भराई का काम पूरा हो जाएगा।’
भ्रष्ट केजरीवाल गैंग ने… बीजेपी ने कसा तंज
राजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में सड़क धंसने को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि लंदन के सपने दिखा कर भ्रष्ट केजरीवाल गैंग ने दिल्ली वालों को ठग लिया!
याद दिला दें कि अरविंद केजरीवाल कई बार कह चुके हैं कि वह दिल्ली की तमाम कच्ची कॉलोनियों को लंदन-पैरिस जैसा बना देंगे। उनके इसी बयान को लेकर बीजेपी ने घेराव किया है।
यह भी पढ़ें: Elections 2024: ‘मेरे 56 दिन के काम आपके 10 साल के कार्यकाल पर भारी…’, CM सैनी का हुड्डा पर पलटवार