लकड़ी कटाई उद्योग से मुक्त 20 हाथियों को मिलेगी नई जिंदगी, जामनगर के वनतारा रेस्क्यू सेंटर में लाने की तैयारी
January 21, 2025
20 हाथियों में 10 मादा, 8 नर, 1 सब-एडल्ट और 1 बच्चा शामिल हैं, जिन्हें लकड़ी के उद्योग से मुक्त किया गया है। यह बचाव अभियान को त्रिपुरा हाईकोर्ट द्वारा गठित उच्च-स्तरीय समिति की मंजूरी और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चलाया गया है