लगातार 6 हार के बाद पाकिस्तान ने रचा इतिहास, 1348 दिन बाद आया खास पल

Shaan masood 2024 10 85a3d1e06878fc235b827901e81be0ad 3x2 FHO5li

शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान को पहली जीत नसीब हुई है. पाकिस्तान की टीम 1348 दिन बाद अपने घर में टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है. पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच मे इंग्लैंड को 152 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद शान मसूद की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे. उनको कप्तानी से बर्खास्त करने की बातें कही जा रही थी लेकिन इस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में पहली जीत दर्ज कर फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.