पंजाब के सुखपाल सिंह और हरविंदर सिंह की भी कुछ ऐसी ही कहानी। सिंह ने कहा कि अगर एजेंट ने उन्हें ऐसे किसी मुद्दे के बारे में चेतावनी दी होती, तो वह बिल्कुल भी अमेरिका नहीं जाते। उन्होंने बताया कि एजेंट डिपोर्ट होने के बाद उनका फोन भी नहीं उठा रहा था। होशियारपुर के हरविंदर सिंह उन लोगों में से थे, जिन्हें डिपोर्ट किया गया था
लाखों खर्च किए, एजेंट से धोखा खाया और जंजीरों में बंद कर घर लौटे! US से डिपोर्ट किए गए भारतीयों का दर्द
![लाखों खर्च किए, एजेंट से धोखा खाया और जंजीरों में बंद कर घर लौटे! US से डिपोर्ट किए गए भारतीयों का दर्द 1 Us deport Plane 2pQZGf](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/02/Us-deport-Plane-2pQZGf.jpeg)