लापरवाही पड़ गई भारी: 10 दिनों के लिए मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द, नहीं भर्ती कर पाएगा मरीज

ujjain max 1731678699994 16 9 VmGcrf

Ujjain News: उज्जैन के मैक्स अस्पताल में एक लापरवाही बहुत भारी पड़ गई। इसकी वजह से अस्पताल का लाइसेंस 10 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है और हॉस्पिटल में कोई भी नया मरीज भर्ती नहीं किया जाएगा। इससे अस्पताल को करोड़ों रुपये की चपत भी लग जाएगी।

CMHO ने मैक्स अस्पताल का लाइसेंस 10 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। ऐसा अस्पताल की एक लापरवाही की वजह से किया गया।

क्या है मामला?

पूरा मामला कुछ ऐसा है कि गुरुवार (14 नवंबर) को उज्जैन के मैक्स अस्पताल में एक दुर्घटना घटी। यहां ऑपरेशन थिएटर में लगा ऑटो क्लेव मशीन में ब्लास्ट हो गया। घटना नानाखेड़ा महाकाल कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में मैक्स केयर अस्पताल के दूसरे तल में घटी। ऑपरेशन थियेटर के औजारों को ऑटो क्लेव मशीन से किटाणु रहित किया जा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ।

2 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए

विस्‍फोट से भाप और खौलता हुआ पानी बाहर निकला, जिसमें अस्पताल में काम करने वाले दो कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया।

घटना की सूचना मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और इसकी जांच शुरू की। इसके अलावा जैसे ही इस घटना की जानकारी सीएमएचओ अशोक पटेल को मिली, वह भी वहां पहुंचे और उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया।

लापरवाही के चलते अस्पताल का लाइसेंस 10 दिनों के रद्द

उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना को छिपाया है। हादसा दोपहर को लगभग एक बजे हुआ और इसकी जानकारी शाम को लगी। घटना में दोनों कर्मचारी 60 से 65 फीसदी झुलसे गए, जिन्हें इंदौर रेफर किया गया। सीएमएचओ के मुताबिक मामले में जांच चल रही है। अस्पताल की लापरवाही के चलते 10 दिन के लिए लाइसेंस भी निरस्त किया गया है। इस दौरान अस्पताल किसी भी मरीज को भर्ती नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें: हत्या के बाद कपड़े बदल वापस आया था शूटर, पुलिस ने उसी से पूछा…बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में खुलासा