मनीष सोंथालिया ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि कंज्यूमर सेक्टर में खास ग्रोथ नहीं है। इकोनॉमी में खर्च की कमी नजर आ रही है। इस समय डिस्क्रिशनरी से जुड़े स्पेस में दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं, कैपिटल गुड्स शेयरों का वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है। FIIs की बिकवाली थमने के संकेत नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में IT, फार्मा, बैंक जैसे स्पेस बेहतर नजर आ रहे हैं
लार्जकैप में नजर आ रहा ज्यादा कंफर्ट, मोनोपॉली वाली PSU कंपनियों में बढ़ सकती है तेजी
![लार्जकैप में नजर आ रहा ज्यादा कंफर्ट, मोनोपॉली वाली PSU कंपनियों में बढ़ सकती है तेजी 1 Manish Sonthalia IhURfn](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/Manish-Sonthalia-IhURfn.jpeg)