लार्जकैप में नजर आ रहा ज्यादा कंफर्ट, मोनोपॉली वाली PSU कंपनियों में बढ़ सकती है तेजी

Manish Sonthalia IhURfn

मनीष सोंथालिया ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि कंज्यूमर सेक्टर में खास ग्रोथ नहीं है। इकोनॉमी में खर्च की कमी नजर आ रही है। इस समय डिस्क्रिशनरी से जुड़े स्पेस में दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं, कैपिटल गुड्स शेयरों का वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है। FIIs की बिकवाली थमने के संकेत नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में IT, फार्मा, बैंक जैसे स्पेस बेहतर नजर आ रहे हैं