बिहार के पूर्व उपमुख्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। अब इसे लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है। बता दें, राजद नेता ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए बिहार में तालिबानी राज का आरोप लगाया था।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा, “हमारा सवाल है कि जब उनके माता-पिता 15 साल बिहार के शासन में रहे तो उस समय वे यह क्यों भूल गए या जब वे (तेजस्वी यादव) खुद उपमुख्यमंत्री थे, जब उन्होंने कहा कि इतने शिक्षकों की भर्ती हुई है, क्या उस समय वे इसे भूल गए थे? और आज जब वे सत्ता से बाहर हैं, तब उन्हें यह याद आ रहा है।”
बिहार में तालीबानी राज होने का लगाया आरोप
दरअसल, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने अररिया जिले में चोरी के आरोप में पकड़े गये एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट किए जाने पर बिहार में तालिबान राज होने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा, “बिहार में तालिबान राज भाजपा/राजग बिहार में सत्ता में मौज से है। इसलिए जातिवादी गोदी मीडिया मौन है। हम और हमारा दल दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक और हिस्सेदारी की बात करते हैं इसलिए जातिवादियों को हमारे शासन में हमेशा जंगलराज नजर आता है।”
जाति जनगणना पर क्या बोले तेजस्वी?
जाति जनगणना को लेकर राजद नेता तेजस्वी ने कहा, “आखिर क्यों सभी बड़े समाजवादी नेताओं ने समय-समय पर जाति आधारित जनगणना की बात की? आज भी समाज में भेदभाव होता है। जाति का नाम लेकर गाली दी जाती है। दलित के बेटे की शादी में वे मंदिर में पूजा नहीं करेगा। यह क्या व्यवस्था है? आज जब हम लोग गिनती की बात करते हैं तो वो लोग कहते हैं कि हम बांटने की बात कर रहे हैं। हम उनसे पूछना चाहते हैं कि लोग अपने नाम के आगे नाम लिखते हैं, ये क्या तेजस्वी, लालू या राष्ट्रीय जनता दल ने बनाया?”
इसे भी पढ़ें: ‘आंखों से करता था गंदे इशारे…’ चमोली में आरिफ नाम के शख्स ने नाबालिग से की छेड़खानी, मचा बवाल