लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, अगर भारत पहुंचा फाइनल में तो क्या होगा ?

ind vs pak 2024 12 bbb800b23605bdce80ab0460d98186a6 3x2 No60bj

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है. भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाकर खेलने से मना कर दिया था जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसे हाइब्रिड मॉडल में कराने पर मजबूर हुआ. भारत के सारे मैच दुबई में खेले जाएंगे. फाइनल की मेजबानी लाहौर को दी गई है लेकिन टीम इंडिया अगर फाइनल में पहुंची तो इसे भी दुबई में कराया जाएगा.