अन्तरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) ने लीबिया में सामूहिक क़ब्रों में प्रवासियों के शवों का बरामद होने पर क्षोभ जताया है और हिंसक टकराव व निर्धनता से बचकर बेहतर जीवन की तलाश में जोखिम भरी यात्राएँ करने वाले लोगों के समक्ष मौजूद ख़तरों के प्रति आगाह किया है.