Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की बेरहमी से हत्या की गई है। दरिदों ने मुकेश चंद्राकर पर कई वार किए जिससे उनके सिर में फ्रैक्चर हुआ, पसलियां और गर्दन टूट गईं। इतना ही नहीं कातिलों ने उनके लीवर के कई टुकड़े भी कर डाले। इस दिल दहला देन
लीवर के 4 टुकड़े कर दिल को चीर डाला…पत्रकार मुकेश चंद्राकर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा
![लीवर के 4 टुकड़े कर दिल को चीर डाला...पत्रकार मुकेश चंद्राकर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा 1 mukesh chandrakar 1735998363656 16 9 GbkvO6](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/mukesh-chandrakar-1735998363656-16_9-GbkvO6.jpeg)