लेबनान: इसराइली सेना के घातक हमले जारी, खाद्य असुरक्षा की बिगड़ती स्थिति
लेबनान में इसराइली सैन्य कार्रवाई और आम नागरिकों, चिकित्साकर्मियों व बुनियादी ढाँचों पर हमलों के बीच, यूएन मानवतावादी एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि युद्ध का दंश झेल रहे देश में खाद्य असुरक्षा की स्थिति बद से बदतर हो रही है.