लेबनान: तत्काल युद्धविराम की पुकार को वोल्कर टर्क का भी समर्थन

image560x340cropped 0dkgPP

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने लेबनान में युद्धविराम के लिए जारी बातचीत को अपना प्रबल समर्थन व्यक्त किया है. उधर हिज़बुल्लाह के साथ लगभग एक साल से चले रहे इसराइली टकराव को समाप्त करने के एक समझौते पर, इसराइली सरकार की बैठक होने की ख़बरें हैं.