इसराइल ने लेबनान के अनेक हिस्सों में बुधवार को फिर से घातक हवाई हमले किए हैं, जिनकी संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों ने निन्दा की है. उन्होंने चेतावनी जारी की है कि देश के दक्षिणी हिस्से में अति-आवश्यक सेवाएँ ध्वस्त होने के कगार पर हैं.
लेबनान: दक्षिणी हिस्से में अहम सेवाएँ ध्वस्त होने के कगार पर, यूएन की चेतावनी
![लेबनान: दक्षिणी हिस्से में अहम सेवाएँ ध्वस्त होने के कगार पर, यूएन की चेतावनी 1 image560x340cropped ysFa3V](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/image560x340cropped-ysFa3V.jpeg)