संयुक्त राष्ट्र में शान्तिरक्षा मामलों के प्रमुख ज्याँ पिएर लाक्रोआ का कहना है कि इसराइल और लेबनान को अलग करने वाली ‘ब्लू लाइन’ रेखा पर तैनात शान्तिरक्षक अपने दायित्व को निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और तब तक अपने स्थान पर बने रहेंगे जब तक ऐसा करना सम्भव हो सके.
लेबनान: बढ़ते हिंसक टकराव के बीच, यूएन शान्तिरक्षक मुस्तैदी से तैनात
![लेबनान: बढ़ते हिंसक टकराव के बीच, यूएन शान्तिरक्षक मुस्तैदी से तैनात 1 image560x340cropped LRnvrO](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/image560x340cropped-LRnvrO.jpeg)