लेबनान: बढ़ते हिंसक टकराव की चुनौती से निपटने के लिए प्रतिबद्ध, यूएन शान्तिरक्षक

image560x340cropped

लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अन्तरिम बल (UNIFIL) के ध्वज तले, यूएन शान्तिरक्षक ‘ब्लू लाइन’ पर तैनात हैं, जोकि लेबनान और इसराइल को अलग करने वाली एक सीमारेखा है. सुरक्षा परिषद ने हाल ही में इस यूएन मिशन की अवधि में, एक वर्ष का विस्तार किया है. हमने UNIFIL मिशन और इसराइली सैन्य बलों व हिज़बुल्लाह के बीच हिंसक टकराव में उसकी भूमिका पर आपके लिए सामग्री जुटाई है.