लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अन्तरिम बल (UNIFIL) का कहना है कि इसराइली सैनिकों और हिज़बुल्लाह के हथियारबन्द लड़ाकों के बीच लड़ाई भीषण रूप धारण कर रही है और हिंसक टकराव का अकल्पनीय असर हो रहा है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने क्षोभ जताया है कि हिंसा का ख़ामियाज़ा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है और मौजूदा भयावह परिस्थितियाँ अब उनके लिए नए सामान्य हालात हो गए हैं.
लेबनान: भीषण हिंसक टकराव के बीच, बच्चों के लिए भयावह हालात
![लेबनान: भीषण हिंसक टकराव के बीच, बच्चों के लिए भयावह हालात 1 image560x340cropped RCHI0W](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/image560x340cropped-RCHI0W.jpeg)