लेबनान: युद्ध से बेघर समुदायों में हैज़ा फैलने का डर

image560x340cropped YcJW4s

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी – WHO ने आगाह करते हुए बताया है कि लेबनान के उत्तरी इलाक़े में हैज़ा के अत्यधिक संक्रामक वायरस का प्रथम मामला पाया गया है जिससे ये भय उत्पन्न हो गया है कि इसराइली बमबारी के कारण जो लोग विस्थापित हुए हैं, वो पहले ही इस घातक बीमारी के जोखिम की चपेट में हो सकते हैं.