लेबनान संकट: मानवीय त्रासदी को रोकने के लिए तुरन्त मदद की अपील
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी – UNHCR ने लेबनान में इसराइल के हवाई हमलों और सीमित ज़मीनी आक्रमण के बाद देश में तेज़ी से उत्पन्न होती “मानवीय त्रासदी” को रोकने के लिए, और अधिक अन्तरराष्ट्रीय समर्तन की अपील की है.