लेबनान: हवाई हमलों में मानवीय सहायता केन्द्र ध्वस्त, सैकड़ों नए विस्थापित

image560x340cropped 83SNdi

संयुक्त राष्ट्र मानवातावादी कार्यालय (OCHA) ने सोमवार को जारी अपने एक अपडेट में जानकारी दी है कि लेबनान में हवाई हमलों में आम नागरिकों की मौतें जारी हैं और बड़ी संख्या में परिवार अब भी विस्थापित हो रहे हैं.